जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर मनसा मंदिर के पास रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला गया. मृतक 50 वर्षीय नायडू बाघ है, जो उसी इलाके में रहता था और इधर उधर घूमता था. रविवार की सुबह उसका शव को उसके घर से ही बरामद किया गया. बताया जाता है कि वह अकेले ही घर पर रहता था. उसके घर वाले कहीं और रहते थे. रविवार की सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि उसकी हत्या हो चुकी है. इसके बाद इसकी सूचना सोनारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्यारे कौन है और किस परिस्थिति में हत्या की गई है. मृतक की भाभी भूमिका प्रसाद ने बताया कि वह सोनारी कुम्हारपाड़ा में रहती है. वहा उसका मायके है. उसने बताया कि नायडू ड्राइवर का काम करता था और इधर-उधर घूमता रहता था. आज सुबह जब उसकी पत्नी उसके घर पहुंची तो उसने नायडू को मृत पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.