
जमशेदपुरः जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के पास रहने वाले संजय डे का शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बाकी में मिलने के बाद मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया है. परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए.(नीचे भी पढ़े)

परिजनों ने पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे भी लगाए. परिजनों का कहना है कि पुलिस की गलती से संजय की हत्या हुई है. वह 10 नवंबर से गायब था और उसका शव 12 दिन बाद बरामद किया गया. पुलिस ने संजय को ढूंढने की कोशिश भी नही की जबकि उसका मोबाइल 16 नवंबर तक चालू था. अगर पुलिस चाहती तो संजय को बचाया जा सकता था. जानकारी देते हुए संजय के भाई मंटू ने बताया कि छठ पूजा को लेकर संजय ने घाट पर गन्ने के जूस का स्टॉल लगाया था. (नीचे भी पढ़े)
घटना के दिन वह 40 हजार रूपए लेकर किसी को देने की बात कहकर निकला था फिर वापस नहीं आया. दूसरे दिन टेल्को पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हे न्याय चाहिए. अगर पुलिस 24 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार नही करती तो वे लोग आंदोलन करेंगे.