जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा ने सोमवार 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 375 से ज्यादा कार डस्टबिन निःशुल्क वितरित किये. अध्यक्ष मोहित मूनका ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर में से एक है और हमारी शाखा हर वर्ष इस अभियान में शामिल होती रही है. इस वर्ष शाखा ने पूरे शहर में 1000 से अधिक कार डस्टबिन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि अपने शहर जमशेदपुर की खूबसूरती को बनाए रखने में सहायक बने रहें.(नीचे भी पढ़ें)
सचिव सौरव सोंथालिया ने कहा कि शहर में ट्रैफिक बढ़ा है और लोग ज्यादा से ज्यादा कारों में ही घूमते हैं. इस दौरान लोग अक्सर खाने-पीने का कचरा सड़क पर ही फेंक देते हें. उसी समस्या के समाधान के मद्देनजर कार डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग सड़क पर कचरे को नहीं फेंक कर उसे इस डस्टबिन में इकठ्ठा कर लें.(नीचे भी पढ़ें)
इस कार्यग्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहित मूनका, सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अंकित मूनका, राहुल चौधरी, अनुज गुप्ता और एकता जयसवाल ने अहम योगदान किया