

जमशेदपुर : जमशेदपुर के धातकीडीह इलाके में नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे एक मकान के दो पिल्लरों को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) की टीम द्वारा तोड़ दिया गया. धातकीडीह के 36 ए ब्लॉक निवासी मुख्तार अहमद द्वारा पारित भवन नक्शे के अतिरिक्त दो मंजिलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसको रोकने के लिए पहले भी नोटिस दी गयी थी. दो बार उसके कार्यों को रोका गया था, लेकिन भवन मालिक द्वारा अतिरिक्त भाग को अपने स्तर से नहीं तोड़ा गया. नोटिस की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य को जारी रखा गया और छठे तल्ले पर पिल्लर बनाने का काम किया जा रहा था. इसको लेकर जमशेदपुर अक्षेस की ओर से विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऊपरी तल्ले के पिल्लरों को मशीन की मदद से तोड़ दिया. इस अभियान के दौरान सिटी मैनेजर सोनल सिंह चौहान और जॉय गुड़िया मौजूद थी.
