जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार नक्शा विचलन करने वाले भवन पर सोमवार को कार्रवाई करते हुए तीन भवनों का बिजली पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप कार्रवाई करते हुए बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया. इसके तहत बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती ओ ब्लॉक के घर संख्या 39, इ ब्लॉक घर संख्या 96 और इ ब्लॉक घर संख्या 81 का पानी और बिजली का कनेक्शन काटा गया. इसके अलावा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदास भट्टा स्थित दो भवनों के नक्शा विचलन पर विचलित अंश को सील किया गया. इसके तहत होल्डिंग संख्या 67 जी+2 का नक्शा पास है, परंतु जी+5 का निर्माण कार्य किया गया है जिसके विचलित अंश 3 तल को सील किया गया. इसी तरह होल्डिंग नंबर 58 जी+2 नक्शा है, 3 तल पर कार्य पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा था जिसके तीसरे तल पर निर्माणाधीन भवन को सील किया गया. उक्त कार्रवाई में नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के साथ प्रभारी कर दारोगा के साथ क्षेत्रीय कर्मी एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे.