जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष पदाधिकारी के द्वारा नक्शा विचलन करने वाले भवनों पर शनिवार को करवाई करते हुए कुल 05 भवनों का बिजली-पानी काटने के लिए टाटा स्टील को सूची में प्रदान की गयी थी. इसके अनुरूप नक्शा विचलित कर एवं बिना नक्शा के बनाया जा रहे भवनों में बिजली, पानी का कनेक्शन काटने समेत कछेक पर सीलिंग की भी कार्रवाई की गयी. जानकारी के अनुसार राम नगर कदमा, अशोक सिंह, G+4 का पानी कनेक्शन काटा गया. होल्डिंग संख्या 81 धातकीडीह G+7 के छठे एवं सातवें तल का बिजली काटा गया. होल्डिंग संख्या 20 रामदास भट्टा बिना नक्शा का G+1 सील किया गया. होल्डिंग संख्या 58 G+3 नक्शा विचलन के मामले में बिजली व पानी का कनेक्शन काटा गया. होल्डिंग संख्या 67, G+5 तीसरे तल से ऊपर बिजली व पानी का कनेक्शन काटा गया. बताया गया है कि जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को का यह संयुक्त अभियान जारी रहेगा.