Jamshedpur nai udan camp : पुलवामा के शहीदों की याद में 48 लोगों ने किया रक्तदान, सामाजिक संस्था नई उड़ान ने आयोजित किया शिविर

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नई उड़ान की ओर से मंगलवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया, जबकि मुख्य अतिथि मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डे ने अपने संबोधन में कहा कि 14 फरवरी के दिन देश के जवान शहीद हुए थे, उनकी याद में नई उड़ान की ओर से रक्तदान शिविर लगा कर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. उन्होंने इस नेक काम के लिए संस्था के सभी लोगों को बधाई दी. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों की याद में नमन करते हुए आज नई उड़ान संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया है, इसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने संस्था से आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहने की अपील की. सनातन समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, भाजपा के मनोज सिंह, सोनू ठाकुर, मोदी विचार मंच के संगठन मंत्री सुजीत वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. नई उड़ान के अध्यक्ष शीतल कुमार ने कहा कि हमारा इस रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य था, लेकिन शाम 4:00 बजे तक 48 यूनिट ही रक्त संग्रह हो पाया. शिविर को सफल बनाने में संस्था के सचिव संतोष शर्मा, निशा सिंह (पिहू), बलजीत सिंह, चन्दन डे, अभिषेक, सुबोध शरण, बबलू आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!