जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लॉग टोंग बस्ती में गुरुवार को हुए हंगामे के बाद दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. बर्मामाइंस थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है वहीं प्रशासन की ओर से भी लॉकडाउन का उल्लघंन करने के मामले में 100-150 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जेएनएसी के सहायक अभियंता शैलेश कुमार के बयान पर 100 से ज्यादा लोगों पर नाजायज मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. एक पक्ष की ओर से कपरा सुंडी के बयान पर नागेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप सिंह, रंजीत कुमार, दुर्गा राव, कमल किशोर, अंकित सिंह, कन्हैया दुबे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रमेश कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, लखी मुंडा, नवीन कुमार, संदीप मिश्रा, सोनू शर्मा, पूरब राज, सविता सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, रामनारायण शर्मा, संजीव आचार्य, विक्रम सिंह, दुर्गेश सिंह एवं 20 अज्ञात के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर क्षतिग्रस्त करना और जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है वहीं दूसरी ओर सूरज कुमार सिंह ने भी मामला दर्ज कराया है.
Jamshedpur : बर्मामाइंस मामले में नामजद मामला दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले मे 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज
[metaslider id=15963 cssclass=””]