खबरjamshedpur-narakas-जमशेदपुर के नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति ने हिंदी की सेवा करने के...
spot_img

jamshedpur-narakas-जमशेदपुर के नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति ने हिंदी की सेवा करने के लिए 40 से अधिक केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के लोगों को किया गया सम्मानित, हिंदी को समृद्ध बनाने की दिशा में उठाये गये अहम कदम

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) द्वारा वर्ष 2021 के दौरान नराकास के विभिन्न सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन तथा नराकास के तत्वावधान में आयोजित श्रेष्ठतम कार्य निष्पादन हेतु सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर के व्याख्यान कक्ष में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में 40 से अधिक सरकारी कार्यालय के कार्यालय प्रमुखों ने भाग लिया. सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर के निदेशक डॉ इंदणील चट्टोराज ने की. इस समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत नराकास के सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने की. इस सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास के विभिन्न सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों ने भाग लिया जिनमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो करुणेश कुमार शुक्ल जीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद के आयुक्त एके रहमान कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा, यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा तथा पीके तमारकर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआइजी हरिओम गांधी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त राकेश कुमार सिन्हा, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रमुख राजेश कुमार सैनी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड प्रत्यक्ष विक्रय क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजेश कुमार, भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के प्रमुख आरके सिंह, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जमशेदपुर एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख सतीश कुजूर, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के पुरुषोत्तम कुमार, प्रसार भारती, आकाशवाणी के प्रतिनिधि राजेश कुमार, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के संजय सिंह, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा सीएसआईआर-एनएमएल के डॉ अरविंद सिन्हा, राजकुमार द्रौच, रत्नाकर बेहरा एवं शुभजीत बनर्जी तथा विभिन्न सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. इंद्रणील चट्टोराज ने कहा कि हमारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर, देश में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. (नीचे देखे पूरी खबर)

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावा तीनों जिले में भारत सरकार के सभी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा विकास की जिम्मेवारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जमशेदपुर को सौंपी गई है. यह क्षेत्र बहुत बड़ा है और हमें आप सभी के सहयोग से राजभाषा हिंदी का समुचित विकास करना है. हमें यह प्रसन्नता हो रही है कि विगत 20 वर्षों से हमारी नराकास जमशेदपुर राजभाषा के साथ-साथ अनेक लोकमंगलकारी कार्य सफलतापूर्वक कर रही है. हमारी सफलता के पीछे आप सभी कार्यालय प्रमुखों की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कोरोना काल में पूरा विश्व विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. इन विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन हिंदी संगोष्ठी का आयोजन तथा सालों भर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सहयोग से कार्यशालाओं का आयोजन हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है. राजभाषा हिन्दी तथा अन्य सभी मातृभाषाओं के संवर्धन विकास तथा प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अनेक दायित्व हम सभी कार्यालयों को दी है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी विश्व की भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषिकता के पल्लवन तथा संवर्धन के लिए राष्ट्रभाषा तथा मातृभाषा के विकास को आवश्यक बताया है. भारत सरकार के दिशा-निर्देश में विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में भी राजभाषा हिन्दी तथा सभी भारतीय भाषाओं के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं. तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन का माध्यम भी राष्ट्रीय भाषाएं बनायी जा रही है. इस दिशा में गहन कार्य करने में प्रो करुणेश कुमार शुक्ल निर्देशक एनआईटी जमशेदपुर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नराकास के तत्वावधान में हरिओम गांधी द्वारा चालीस हजार पौधे लगाया गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा आयोजित राजभाषा के आयोजन देश में शीर्ष स्थान पर रहते हैं आशा है कि आप इसे और बेहतर ढंग से करते रहेंगे. हमारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति आप सभी के सहयोग से निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ती रहेगी और राजभाषा हिन्दी वैश्विक स्तर पर अपना स्थान बना पाने में सफल होगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर की राजभाषा अधिकारी मोमिता दास द्वारा किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में बीके गौड, प्रिया एम टोप्पो, राजीव रंजन, परमार्थ सुमन, रवि रंजन कुमार, सुजीत कुमार साह, शिवानी कुमारी, रानू नामता, पम्फादेवी, देवेन्द्र कौर आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास के विभिन्न सदस्य कार्यालयों को वर्ष 2021 में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया. (नीचे देखे पूरी सूची)

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्यालयों की सूची इस प्रकार है: पर्यावरण प्रियदर्शी पुरस्कार
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त पर्यावरण प्रियदर्शी पुरस्कार-प्रथम पुरस्कार-सीआईएसएफ जादूगोड़ा इकाई (यूसीआईएल)-कार्यशाला नराकास एवं अनुषंगी कार्य के लिए पुरस्कार
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-प्रथम पुरस्कार (कार्यशाला नराकास एवं अनुषंगी कार्य)-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर, कार्यशाला कार्यालय एवं अनुषंगी कार्य के लिए पुरस्कार
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार प्रथम पुरस्कार (कार्यशाला कार्यालय एवं अनुषंगी कार्य)-पावर चित्र कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-द्वितीय पुरस्कार (कार्यशाला कार्यालय एवं अनुषंगी कार्य यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जादूगोड़ा
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-तृतीय पुरस्कार (कार्यशाला कार्यालय एवं अनुषंगी कार्य)-बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार तृतीय पुरस्कार (कार्यशाला कार्यालय एवं अनुषंगी कार्य)-हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जमशेदपुर एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय
पत्राचार एवं अनुषंगी कार्य के लिए पुरस्कार नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-प्रथम पुरस्कार (पत्राचार एवं अनुषंगी कार्य)-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार ( पत्राचार एवं अनुषंगी कार्य)-पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, केरिपुबल, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-द्वितीय पुरस्कार (पत्राचार एवं अनुषंगी कार्य कार्यालय आयुक्त जी०एस०टी० एवं केन्द्रीय उत्पाद, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर दवारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार- तृतीय पुरस्कार (पत्राचार एवं अनुषंगी कार्य) भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, जमशेदपुर-धारा 3/3 का अनुपालन एवं अनुषगी कार्य के लिए पुरस्कार
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार- प्रथम पुरस्कार (धारा 3/3 का अनुपालन एवं अनुषंगी कार्य)- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रत्यक्ष विक्रय क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार (धारा 373 का अनुपालन एवं अनुषंगी कार्य)-प्रसार भारती, आकाशवाणी, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-तृतीय पुरस्कार (धारा 333 का अनुपालन एवं अनुषयी कार्य) कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त, जमशेदपुर
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार-तृतीय पुरस्कार (धारा 3/3 का अनुपालन एवं अनुषंगी कार्य) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, घाटशिला, पत्रिका प्रकाशन के लिए पुरस्कार
नराकास जमशेदपुर द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार प्रथम पुरस्कार (पत्रिका प्रकाशन)-भारत संचार निगम लिमिटेड, जमशेदपुर

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading