Jamshedpur national lok adalat- जमशेदपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निबटारा

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड उच्च न्यायालय एवं झालसा के निर्देश पर शनिवार को जमशेदपुर न्यायालय में डालसा की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला जज अनिल कुमार मिश्रा झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि लोगों को सुगम और सुलभ न्याय दिलाने हेतु इस अदालत का आयोजन किया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)

इसका उद्देश्य न्यायालय में लंबित मामलों का आपसी समन्वय स्थापित कर निपटारा करना है. उन्होंने बताया कि इस अदालत के जरिए वैसे वादों का निपटारा भी किया जाता है जो न्यायालय में नहीं पहुंचे हैं, मगर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!