जमशेदपुर : जमशेदपुर के नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के जमशेदपुर के सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष राजा कालिंदी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता के अलावा मंडल अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा सौंपा है. इसकी जानकारी संबंधित लोगों को दे दी गयी है.