
जमशेदपुर : जमशेदपुर की मानगो पुलिस ने छापेमारी कर पारडीह गौवंश से भरे छह वाहनों को पकड़ा है. जिसमे पांच पिकअप और एक मिनी ट्रक शामिल है. इधर पुलिस को देख दो लोग वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस सभी वाहनों को जप्त कर जांच कर रही है. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गौवंश से लदी छह गाडियां बंगाल की ओर जा रही है. सूचना पाकर पुलिस ने पारडीह चौक के पास छापेमारी कर सभी वाहनों को पकड़ लिया. हालांकि दो लोग मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस सभी वाहनों की जांचकर गौवंशो की गिनती कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी गाडियां बिहार के आरा से बंगाल की ओर जा रही थी.