


जमशेदपुर : जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में शनिवार को न्यू बॉर्न केयर यूनिय की शुरुआत हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने यूनिट का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया. श्री गुप्ता ने कहा कि अस्पताल मरीजों की सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. यहां के चिकित्सकों व कर्मियों में सेवा भाव व इच्छाशक्ति की कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां व खामियां हैं, जिसे दूर कर लिया जायेगा. मानव संसाधन व अन्य कमियों को दूर करने के लिए राज्य से स्वास्थ्य सचिव को सूची सौंपने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नवस्थापित यूनिट का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]