जमशेदपुर : जुगसलाई चौक बाजार में शनिवार को ब्राउन बंच बेकरी का नया आउटलेट खुला. आउटलेट के विधिवत उद्घाॉन के पश्चात इसके संचालक रणदीप सिंह ने बताया कि शहर में ब्राउन बंच की छह आउटलेट्स हैं. जुगसलाई वासियों की मांग थी कि यहां भी इसकी एक शाखा हो. अत: जुगसलाईवासियों की मांग पर यहां इस आउटलेट को खोला गया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि ब्राउन बंच प्योर वेज बेकरी है, जिसमें केक, पेस्टीज, ब्रेड, बर्गर, पिज्जा समेत बहुत सारे कुकीज आइटम उपलब्ध रहेंगे. रणदीप सिंह ने बताया कि उनका पहले से ही बिष्टुपुर, साकची, मानगो, यूनाइटेड क्लब व अन्य स्थानों पर ब्रांच है. इस अवसर पर रणदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह राजा कुलविंदर सिंह ,सतवीर सिंह हरभजन सिंह , मोहन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, नवदीप सिंह, हर्ष भाटिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.