जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सांसद विद्युत वरण महतो ने गोविंदपुर, आसनबनी सड़क के चौड़ीकरण और उसको नये सिरे से बनाने के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने वहां की संभावनाओं को देखा और मजबूत सड़क बनाने के लिए लोगों से भी रायशुमारी की जबकि अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिये. गोविंदपुर, सालबनी के बीच के सारे सड़क को बनाया जाना है.
यह सड़क दयाल सिटी चांदनी चौक होते हुए सीधे सुंदरनगर-जादूगोड़ा मोड़ को जोड़ देगा, जिससे लोगों का आना-जाना आसान हो जायेगा. इसको लेकर तैयारी की गयी है. रांची में हुई बैठक के आधार पर विकास के एक नये रास्ते को शुरू करने का फैसला लिया गया है.