Jamshedpur new posting – जमशेदपुर पथ प्रमंडल के नये कार्यपालक अभियंता बने दीपक सहाय, संभाला नया पदभार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के खाली पद पर अभियंता दीपक सहाय को पदस्थापित किया गया है. दीपक सहाय इससे पहले आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता थे. गुरुवार को उन्होंने कार्यपालक अभियंता के पद को संभाला. वे तेज तर्रार पदाधिकारी और अभियंता के रुप में जाने जाते है. वे इससे पहले जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम के पदाधिकारी के तौर पर काम कर चुके है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके अलावा वे राज्य के कई पदों को सुशोभित किये है. वे मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव भी बनाये गये थे. बुधवार को उनके पदस्थापन का सरकुलर जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने यह पद संभाला. दीपक सहाय ने पद संभालने के बाद कहा कि सड़क परिवहन को दुरुस्त करने की दिशा में वे लगातार काम करेंगे. दीपक सहाय के पहले एक साल से वह पद खाली था और प्रभारी पदाधिकारी काम कर रहे थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!