
जमशेदपुर: धालभूम अनुमंडल के नए एसडीओ पीयुष सिन्हा ने मंगलवार को चार्ज ले लिया है. एसडीओ मंगलवार को अपने दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने निवर्तमान एसडीओ संदीप कुमार मीणा से चार्ज लिया. चार्ज लेने के बाद एसडीओ पीयुष सिन्हा ने कहा कि यह उनकी पहली पोस्टिंग है. वह साल 2020 बैच के आईएएस हैं. एसडीओ पीयुष सिन्हा ने कहा कि वह इलाके में निवर्तमान एसडीओ संदीप कुमार मीणा के अधूरे कामों को पूरा करेंगे. (नीचे भी पढ़े)

उन्होंने कहा है एसडीओ कोर्ट में जो भी केस चल रहे हैं.उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द ही सभी केसों का निपटारा हो. शहर में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में भी पूरी मशक्कत करेंगे. दूसरी तरफ निवर्तमान एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने कहा कि उन्होंने शहर की विधि व्यवस्था बनाए रखने में काफी मेहनत की दुर्गा पूजा से लेकर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस तक शहर में विधि व्यवस्था संधारित रही है. किसी भी तरह का कोई अनहोनी नहीं हुई. यह उनके कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है.