
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क मे तीन युवकों ने युवती को अकेला देख युवती को अंधेरे में झाडियों मे ले जाने के प्रयास किया. इस दौरान युवती बहादुरी दिखाते हुए युवको से हाथ छुड़ा कर रोते हुए स्थानीय लोगो के पास पहुंची. जिसके बाद युवती की जान बच सकी. वही स्थानीय लोग युवती को लेकर जुबिली पार्क पहुंचे. जहां से तीनो युवक फरार हो गए थे. वहीं एक युवक को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. युवती ने बताया कि वह घूमने जुबिली पार्क आई थी. तभी दो युवक आए और बोले तुमको पुलिस बुला रहे है. जिसके बाद युवती कुछ दूर गई. तभी दोनो युवकों ने युवती को अंधेरे मे जाने को कहा. जिसका युवती ने विरोध किया. तभी युवको ने युवती का हाथ पकड़ अंधेरे मे ले जाने लगे. तभी युवती वहां से मौका देख भाग गई. वहीं युवती ने टाइगर मोबाइल के जवान पर भी आरोप लगाया कि जवान भी उन युवकों के साथ मिला हुआ है और युवको के साथ मिल कर जुबिली पार्क मे रुपये कि वसूली और युवतियों के साथ गलत काम करता है. फिलहाल बिष्टुपुर पुलिस मामले कि जांच कर रही है.