जमशेदपुर के मनी फिट स्थित टेलकॉन स्टेडियम में 14वें मोहन सिंह मेमोरियल फ्लडलाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर से किया जा रहा है. जहां 32 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच 15- 15 मिनट का खेला जाएगा जो कि नॉकआउट होगा. जानकारी देते हुए संस्था के आयोजक प्रशांत सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में विजेता टीम को 35000 नगद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता के लिए 25000 नगद और ट्रॉफी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया जाएगा. वैसे इस बार के टूर्नामेंट के खासियत की जानकारी देते हुए प्रशांत सिंह ने बताया कि इस बार के टूर्नामेंट में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के पूर्व खिलाड़ियों कभी मुकाबला देखने को मिलेगा जो नाइजीरियन टीम के साथ खेलेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में न केवल जमशेदपुर, बल्कि सरायकेला, चाईबासा और पश्चिम बंगाल की भी टीमें हिस्सा ले रही है.