Jamshedpur-NH-33 : एनएच-33 पर सात दिन से फटा है सप्लाई पानी का पाइप, हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी, लापरवाही को लेकर विभागीय अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो एनएच-33 पर स्थित मारुति शोरूम के बगल में पेयजल स्वच्छता विभाग का पानी का पाइप सात दिनों से फटा हुआ है. इस कारण सात दिनों से आसपास के इलाकों में पानी की किल्ल्त से जहां लोग जूझ रहे हैं, वहीं हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह के बर्बाद हो रहा है. सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इलाके की समस्या को जानकर लोगों के आग्रह पर भाजपा नेता विकास सिंह आए. स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में हजारों लीटर पानी सात दिन से बर्बाद हो रहा है. मानगो की जनता पानी के लिए तरस रही है और विभाग के अधिकारी गहरी निंद्रा में सोए हुए हैं. पाईप फटा रहने के कारण जो थोड़ा बहुत पानी सप्लाई हो रहा है, वह गंदा और बदबूदार है. लोग पानी खरीद कर पी रहें है. स्थानीय लोगों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर इसकी शिकायत की, पर किसी ने उनकी बातों गंभीरता से नहीं लिया. कुमरुम बस्ती में जाने वाले लोगों को जलजमाव के कारण आधे किलोमीटर घूम के दूसरे रास्ते से आना पड़ रहा है या फिर घुटने भर पानी में भींग कर आना पड़ रहा है. विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और कहा कि जल ही जीवन है. जल्द पाइप की मरम्मत नहीं हुई और पानी की बर्बादी नहीं रोकी गई तो पेयजल विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे. तब जाकर अधिकारी ऐसी लापरवाही नहीं बरतेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!