जमशेदपुर : जमशेदपुर के कायाकल्प में सबसे अहम प्रोजेक्ट माने जाने वाले एनएच-33 का कायाकल्प काफी समय से अटका पड़ा है. इसको लेकर कई बार आंदोलन भी किए गए, पर अधिकारियों के सुस्त रवैये से अब तक कुछ भी नहीं किया जा सका है. डिमना चौक से लेकर बालिगुमा तक सड़क का कार्य शुरू भी हुआ, पर दो माह बाद अब तक कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. इधर पारडीह चौक से डिमना चौक पर भी सड़क पर चलना दूभर हो गया है. एनएच पर आए दिन दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे है. विभाग की उदासीनता को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने आंदोलन की घोषणा की है. विकास सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में एनएच-33 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के कार्यालय के बाहर 15 फरवरी को बस्तीवासियों के द्वारा महाप्रदर्शन किया जाएगा, ताकि एनएच का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
[metaslider id=15963 cssclass=””]