
जमशेदपुर : आस्था का महापर्व छठ को लेकर मानगो निगर निगम की ओर से अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी घाटों पर छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. घाटों पर साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा लाइट वगैरह की भी व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में पिछले ही दिनों मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने तैयारियों की समीक्षा की थी. साथ ही सिटी मैनेजर के साथ घाटों का दौरा कर जायजा लिया. पिछले शनिवार को ही उन्होंने यहां योगदान किया है. उसके बाद मंगलवार को बन्ना गुप्ता आईटी सेल के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिल कर स्वागत करते हुए छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था को लेकर मांग रखी. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)
श्री सहाय ने बताया कि घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही स्ट्रीट लाइट जहां खराब है, उसकी मरम्मत करायी जा रही है. छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही घाटों पर जलस्तर को देखते हुए डेंजर जोन चिन्हित कर उसे रस्सी वगैरह से घेर दिया जायेगा. घाटों पर गोताखोरों की भी तैनाती की जायेगी. छठ से एक दो दिन पूर्व अखबारों के माध्यम से गोताखोरों के फोन नंबर भी प्रकाशित कर दिये जायेंगे. कुल मिला कर छठ महापर्व से पूर्व सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी.