

जमशेदपुर : समाजिक संस्था ‘निर्माण एक अच्छे कल की’ के अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व और पोटका विधानसभा भाजपा नेता उपेन्द्र नाथ सरदार की उपस्तिथि में पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के गौशाला के आसपास इलाके मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. साथ ही स्थानीय निवासियों के बीच भी ब्लीचिंग पाउडर बांटा गया. साथ ही उन्हें बताया गया कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें. बरसात में कई तरह के कीड़े और मच्छर जमे पानी मे पनपते हैं. उससे बचाव के तरीके भी बताये गये. इस अभियान में रविशंकर, सत्यम पांडे, सनत सी, गौतम गुप्ता, मनोज सिंह, सुरेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, रवि कुमार, सोमनाथ पाल शामिल थे.
