
जमशेदपुर : दिवाली और धनतेरस को देखते हुए जमशेदपुर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश को रोका गया है. काली पूजा, दिवाली, धनतेरस समेत तमाम पर्व और त्योहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसको देखते हुए 12 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक बसों को छोड़कर सभी बड़ी गाड़ियों के आने और जाने के लिए रोक दिया गया है. इसी तरह 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक नो इंट्री रहेगी. इसके अलावा 14 नवंबर को सुबह 6 बजे से 15 नवंबर की सुबह 6 बजे तक नो इंट्री रहेगी. इसको लेकर संयुक्त आदेश निकाला गया है, जिसके तहत जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार, जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन और डीएसपी ट्राफिक बबन सिंह ने संयुक्त रुप से आदेश निकाला गया है.