जमशेदपुर : ईंद को देखते हुए जमशेदपुर में 22 अप्रैल को नो इंट्री रहेगी. सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नो इंट्री लागू की गयी है. इस दौरान किसी भी तरह के भारी वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा. सिर्फ बसों का परिचालन हो सकेगा. इसको लेकर जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमर, डीएसपी ट्राफिक कमल किशोर की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
रात 12 बजे के बाद सामान्य तौर पर भारी वाहन जा सकेगा. इस आदेश में यह भी लिखा गया है कि चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार नो इंट्री की तिथि में परिवर्तन भी हो सकता है.