
जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर 26 जनवरी को शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए है. इसको लेकर प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर ने सर्कुलर जारी कर दिया है. जारी सर्कुलर के अनुसार 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक जमशेदपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. रात 11 बजे के बाद यातायात नियम पहले की तरह प्रभावी रहेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर यह बदलाव किया गया है. यह नियम बस के लिए लागू नहीं होगा. नये नियम के तहत कोई भी भारी वाहन सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक किसी तरह का कोई परिवहन नहीं हो सकेगा. आपात स्थिति में ही बड़ी गाड़ियां और यात्री बसें आ जा सकेंगी. दूसरी गाड़ियों को इजाजत नहीं होगी. शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन और यातायात डीएसपी कमल किशोर ने संयुक्त आदेश निर्गत किया है.