
जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) विजय आनंद मुनका ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि बैंकों का समय पुनः अपने वास्तविक समय के अनुसार कर दिया जाए। वर्तमान में बैंकों में अधिकतम समय सीमा 2:00 बजे तक है, जबकि अधिकांश बैंक ग्राहकों से लेनदेन सिर्फ 1:00 बजे तक ही कर रहे है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान मे बैंकों द्वारा सिर्फ अति आवश्यक कार्यों का ही निष्पादन किया जा रहा है। चूंकि यह सिलसिला लगभग 50 दिनों से चला आ रहा है तो अब सभी व्यापारी, उद्यमी, आम जनता को परेशानी हो रही है। अब आवश्यक हो गया है कि बैंक अपने वास्तविक समय के अनुसार कार्य करें और सभी कार्यों का निष्पादन हो। पासबुक अपडेट होना, स्टेटमेंट एवं टी.डी.एस सर्टिफिकेट लेना आदि, ऐसे अनेक कार्य हैं जो कि लगभग 50 दिनों से लंबित हैं। आगामी महीने में आयकर रिटर्न भरने का समय आ रहा है, इसलिए बैंकों से टीडीएस, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट सहित कई दस्तावेजो की अविलंब आवश्यकता है। श्री मुनका ने आशा जतायी है कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए हुए बैंकों के वास्तविक समय को लागू करेंगे।