
जमशेदपुर:झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने राज्य में बढ़ते अपराधियों के खात्में के लिए आम लोगों से सहयोग की मांग की है. उन्होंने #illegalfirearms और #crushcriminals कैपेंन की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होने ट्वीटर के माध्यम से अपना व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगो से हथियार लेकर घुमने वाले अपराधियों की जानकारी देने की मांग की है. डीजीपी ने व्हाट्सएप नंबर 9431106363 नंबर जारी कर कहा है कि अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ योजना बनाई गई है. हथियार का उपयोग करने वालों के खिलाफ नंबर पर व्हाट्सएप पर जानकारी दे. इसके अलावा हथियार बनाने वाले औऱ बेचने वालों के खिलाफ भी शिकायत करें. सूचना देने वालों को गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही झारखंड पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी.