
Jamshedpur : Karim City College : गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की ऑफिसिअल वेबसाइट https://www.nsskcc.org/ को लॉन्च किया. इस अवसर पर डॉ रेयाज ने महात्मा गाँधी के अनेक आदर्शों मे से एक ‘अपने आप को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को दूसरों की सेवा में खो दें’ को याद किया और उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रपिता गांधी के इस आदर्श पर चलने की सीख दी. इस अवसर पर सैयद साजिद परवेज़, डॉ अफताब आलम अंसारी, डॉ शाहिद, डॉ गीता अली, एके दास समेत 15 एनएसएस स्वंयसेवक उपस्थित थे. इस वेबसाइट का निर्माण एनएसएस स्वयंसेवक यूसुफ़ सरफराज के द्वारा किया गया है। 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर एनएसएस इकाई के स्वंयसेवको द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक छोटी सी रैली निकाली जायेगी एवं अनेक कार्यक्रम जैसे गायन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य आदि का आयोजन किया जाएगा।