
जमशेदपुर: जमशेदपुर में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई में इन दिनों राम के नाम पर कोहराम मचा हुआ है. जहां कई छात्र सदस्यों ने जिलाध्यक्ष रोज तिर्की के इस्तीफे की मांग उठाते हुए आलाकमान को एक पत्र लिखकर उन्हें तत्काल पदमुक्त किए जाने की मांग की है. इस संबंध में एनएमयूआई के सदस्य लव कुमार ने बताया कि एनएमयूआई छात्र विंग का एक वॉट्सएप्प ग्रुप है, जिसमें कुछ सदस्यों द्वारा जय श्री राम कहकर एक दूसरे को संबोधित किया गया, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को ग्रुप से यह कहते हुए बाहर कर दिया कि प्रभु श्री राम का नाम अश्लील भाषा है. इसको लेकर छात्र भड़क उठे औऱ जिलाध्यक्ष रोज तिर्की के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तत्काल उनके इस्तीफे की मांग कर डाली. वहीं रोज तिर्की के खिलाफ छात्रों में नाराजगी इस कदर देखी जा रही है, कि उन्होंने प्रदेश आलाकमान को चिट्ठी लिखकर तत्काल रोज तिर्की को पदमुक्त किए जाने की मांग की है. वैसे प्रभु श्री राम के नाम को अश्लील कहना रोज तिर्की को कितना महंगा पड़नेवाला है ये तो अब आनेवाल समय ही तय करेगा. फिलहाज जमशेदपुर एनएसयूआई संगठन जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.