खबरjamshedpur-nttf-एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट का 'सर्विस अवार्ड सेरोमनी' आयोजित, 10...
spot_img

jamshedpur-nttf-एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट का ‘सर्विस अवार्ड सेरोमनी’ आयोजित, 10 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किये गये कर्मचारी

राशिफल

जमशेदपुर : देश में तकनीकी शिक्षा का बेहतर माहौल है,ऐसे में छात्र छात्राएं सकारात्मक दृष्टिकोण व् समय की मांग के अनुरूप अपने आप को तैयार करें. यह बात डिप्टी जनरल मैनेजर स्किल डेवलपमेंट टाटा मोटर्स के सुधांशु के पाढ़ी ने कही. वह एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के सभागार में आयोजित ‘सर्विस अवॉर्ड सेरिमनी’ मे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी मे संस्थान द्वारा ‘सर्विस अवॉर्ड सेरोमनी’ आयोजित किया गया, जिसमें अपनी 10 वर्ष संस्थान में पूरी करने वाले को सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डिप्टी जनरल मैनेजर स्किल डेवलपमेंट टाटा मोटर्स के सुधांशु के पाडी, बीएनटीसी के प्राचार्य वेद प्रकाश एवं टाटा मोटर्स के लर्न एंड एरन के प्रिंसिपल प्रवीण मेडर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे. समारोह का आरंभ एनटीटीएफ गोलमुरी की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

एनटीटीएफ की छात्रा अवनी (ई1) द्वारा वेलकम परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया गया. समारोह में 10 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. प्रकाश मेडर ने अपने संबोधन में कहा क़ि किसी भी संस्थान का नींव होते हैं उसके कर्मचारी. वहीं बीएनटीसी के प्राचार्य ने इस संस्थान में 10 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. फिर आकांक्षा और सोनल की शानदार प्रस्तुति के बाद दिशा एंड ग्रुप ने भी अपने अव्वल प्रस्तुति दी. वहीं ‘टीम बीटलेस’ ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. (नीचे भी पढ़ें)

10 वर्ष की सेवा के लिए सम्मानित : समारोह में 10 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें रमेश राय, लक्ष्मण सोरेन, मृणमय कुमार महतो, नेहा, मंजर, रसूल खान, मनीष कुमार, अयान भट्टाचार्जी को सर्विस अवार्ड दिया गया.
ये थे उपस्थित : समारोह में हरीश, दीपक सरकार, प्रीति, मंजुला, ज्योति, इतिश्री, मनीषा, पंकज गुप्ता, नकुल, पार्थ, हिरेश, वरुण, अजित, पंकज सिंह एवं कई पदाधिकारी, शिक्षाविद व गणमान्य लोगों ने समारोह को सफल बनाने में सहयोग दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!