Home खबर

jamshedpur nuvoco- न्युवोको ने अपने वित्तीय परिणाम में किया अब तक का सबसे अधिक लाभ दर्ज

जमशेदपुर: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 24 में बिक्री और लाभ में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने समाप्त वित्त वर्ष 24 के लिए अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की. 25 एमएमटीपीए की संयुक्त स्थापित क्षमता के साथ, न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत में पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह है और पूर्वी भारत में प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है. सालाना आधार पर कंपनी ने कंसोलिडेटेड एबिटिडा 1,657 करोड़ रुपए और कर उपरांत लाभ (पीटीए) 147 करोड़ रुपए के साथ, अब तक का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया हैं. शुद्ध कर्ज 384 करोड़ रुपये कम हुआ और सालाना आधार पर कम होकर 4,030 करोड़ रुपये रह गया है. हरियाणा में 1.2 एमएमटीपीए ग्राइंडिंग यूनिट को सफलता पूर्वक चालू किया गया,जिससे कंपनी के कुल उत्पादन क्षमता में उत्तर भारत की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई.(नीचे भी पढ़े)

कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए जय कुमार कृष्णस्वामी, प्रबंध निदेशक, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने कहा कि कंपनी ने अपनी ऑपरेशन क्षमता में वृद्धि की और वित्त वर्ष 2024 के दौरान अस्थिर मांग के माहौल के बावजूद एबिटिडा और पीएटी में मजबूत वृद्धि हासिल कर अपने लाभ को अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंचाया है. हमारे सराहनीय संचालन परिणाम प्रीमियमाइजेशन और लागत को कम करने पर केंद्रित हमारी प्रभावशाली और कुशल रणनीति को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अतिरिक्त क्षमता हमें पूर्व में अपना नेतृत्व बनाए रखते हुए उत्तर में अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने की अनुमति देती है. हमने अपने रेडी-मिक्स कंक्रीट बिजनेस को बढ़ाने के अवसर का भी लाभ उठाया है, इस वित्तीय वर्ष में सात नए प्लांट चालू किए हैं, जिससे पूरे भारत में कंपनी के कुल 58 प्लांट हो गए हैं.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version