जमशेदपुर : कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के फेसबुक पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम “गणेश चतुर्थी उत्सव” के विशेष आयोजन में विशेष आमंत्रित कलाकार के रूप में जमशेदपुर की लखनऊ घराने की जानी मानी कत्थक नृत्यांगना ओलिविया विश्वास ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी. ओलिविया ने अपने कत्थक नृत्य के माध्यम से भगवान गणेश के स्वरूप कृत्यों का वर्णन किया एवं भगवान गणपति की महिमा बतायी. (नीचे भी पढ़ें)
अपने छोटे से प्रदर्शन में ओलिविया ने अद्भुत भाव भंगिमा, नृत्य प्रतिभा एवं पैरों के चालों का सुन्दर प्रदर्शन किया. स्वामी शुभानंदा पूरी महाराज ने कार्यक्रम का संचालन किया. ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के फेसबुक पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में शहर के 5 कलाकारों को इससे पूर्व आमंत्रित किया जा चुका है.