


जमशेदपुर : पूर्व सांसद और पूर्व एस पी डॉ अजय कुमार के आग्रह पर शिक्षाविद और सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा ने गरीब कन्या के विवाह में मदद की. मानगो शंकोसाई के रहने वाले एक परिवार ने डॉ अजय कुमार से अपनी पुत्री की शादी में मदद के लिए गुहार लगायी. डॉ अजय कुमार ने पारस नाथ मिश्रा से परिवार को मदद करने का आग्रह किया. पारस नाथ मिश्रा ने शंकोसाई में उनके परिवार से मिल कर राशन और आर्थिक मदद की. परिवार के सदस्यों और बस्तिबसियों ने डॉ अजय कुमार और पारस नाथ मिश्रा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि कन्या के विवाह में मदद करना हम अपना कर्तव्य समझते है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा ही मानव जाति का धर्म है. सुभाष युवा मंच के इस कार्य के लिए संस्था और पारस नाथ मिश्रा को आभार के प्रति उन्होंने आभार जताया.