

जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के विभिन्न इलाकों में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया. इस दौरान राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों ने तिरंगे को सलामी दी.साथ ही राष्ट्र गान भी गया. मौके पर अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बतायी.
भाजयुमो टेल्को मंडल में तिरंगा पदयात्रा : जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस पर भाजयुमो टेल्को मंडल के द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में सहभागिता की और जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. टेल्को इंजन पार्क से शहीद सम्मान तिरंगा पदयात्रा निकाल शहीदों को याद किया. अमित अग्रवाल ने वतन के लिए जान देने वाले शहीदों को नमन किया, उनका कर्ज चुकाया नहीं जा सकता. शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी अनुराग, जिला जिला मंत्री पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, पप्पू मिश्रा, जिला महामंत्री सूरज कुमार, शशि यादव, प्रकाश दुबे, जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह, शशांक शेखर, सन्नी संघी, अभिषेक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, रवि सिंह, विकास शर्मा, राम अवतार गुप्ता, देव भंडारी, सुमित ओझा, विशु झा, चंचल ओझा, राहुल मंडल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)


जिला कांग्रेस कमेटी ने बारीडीह में किया झंडोत्तोलन: जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बब्लू झा के द्वारा बारीडीह में राष्ट्रीय पर्व 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर झंडोतोलन का कार्यकर्म आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पीएन झा ,झारखंड प्रदेश डेलीगेट ने झंडोतोलन किया. स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया व महात्मा गांधी के अहिंसा परमो धर्म के सिद्धान्तों से बच्चों को अवगत करवाया. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाई, कॉपी, पेंसिल, रबर, गम का वितरण किया गया.इस अवसर पर बिरेंद्र झा, आशीष उपाध्याय, बाला, ओम प्रकाश , जीवन ,अंकित ,अभिषेक उपाध्याय, अमित कुमार, सुनील झा, बिरेंद्र कुमार, विनायक, आदित्य कश्यप ,कृष सिंह, पवन ,बिमल ,मुन्ना ,सुमित कुमार आदि मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

सामाजिक संस्था प्रयत्न ने तिरंगे को दी सलामी: जमशेदपुर: सामाजिक संस्था प्रयत्न ने बारीडीह ट्यूब कॉलोनी में 75वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने किया. उन्होंने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह हमारे देश के शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सकी है. उन्होंने कहा कि आज हम सब का फर्ज बनता है कि हमें शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान डालें. कार्यक्रम के बाद बच्चों के बीच लड्डू एवं चॉकलेट का वितरण किया गया. इस मौके पर समर झा,रवि सिंह, अभिमन्यु सिंह ,अंकित चौहान, सुनील सिंह, हर्ष सिंह, यश दुर्गे, पूर्णेन्दु पात्रा और संदीप सिंह के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

टाटा मोटर्स यूनियन में मना स्वतंत्रता दिवस समारोह: जमशेदपुर: 75वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया. झंडोत्तोलन यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह के द्वारा किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

भारतीय व्यापार मंडल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस: जमशेदपुर: भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि ने साकची में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य प्रत्येक व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होना एवं इसका निराकरण सरकार के माध्यम से सुनिश्चित करना यह संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. छोटे व बड़े व्यापारियों महिलाओं जो व्यवसाय कर रहे हैं उनका भी निश्चित रूप से उनकी समस्याओं का निदान करना प्रमुख उद्देश्य है. इस अवसर पर श्रीमती सुनीता जयसवाल, मोहित शाह, चंचल भाटिया, मनोज शर्मा, दीपक कुमार अग्रहरि, रितेश अगरवाल, मनोज खत्री, विवेक चौधरी, ललित ढींगरा आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

आजसू जिला अध्यक्ष ने दर्जनों जगह फहराया तिरंगा: जमशेदपुर: स्वंत्रत्तता दिवस पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जुगसलाई स्थित जिला कार्यालय में झंडोतोलन कर तिरंगे की सलामी दी,उसके बाद कैरेज कालोनी,शीतला मन्दिर गाराबासा ,प्रमथ नगर परसुडीह समेत कई स्थानों पर भी तिरंगे सलामी दी. इस अवसर पर कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, अजय सिंह बब्बू, रजनीश कुंवर, ललित सिंह,प्रवीण प्रसाद, राजेन्द्र सोनकर, सन्तोष सिंह, दीपू पांडेय,समेत अन्य मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

नमन कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस: जमशेदपुर: नमन कार्यालय साकची में स्वंतत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मौके पर झंडोत्तोलन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. एवं तिरंगे की महत्ता के बारे में बताया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले , इंटक नेता राकेश्वर पाण्डे समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर टाइगर्स क्लब ने तिरंगे को दी सलामी: जमशेदपुर: जमशेदपुर टाईगर्स क्लब ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. सभी युवाओं ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्र गान गाया. मौके पर टाईगर्स क्लब संस्थापक आलोक मुन्ना, अरविंद महतो, मनोज भगत, राजेश महतो, अंकित दुबे, संजीत सिंह, रोहित शर्मा,विशाल सिंह,विवेक शर्मा, रितिक, राहुल, हनी सिंह, मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से बिनोवा आश्रम बर्मामाइंस मे प्रेसिडेंट लायन पुष्पा सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। क्लब की कोषाध्यक्ष लायन मनजीत शंकर के द्वारा नये वस्त्रों का वितरण किया गया। उन्होंने 25 जरूरतमंदों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया। वस्त्रों को वे लोग मनसा पूजा के दिन पहनेंगे। वस्त्र पाकर वे काफी खुश हुए। क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन लायन रीपा दत्ता की बेटी का जन्मदिन भी था। इस खुशी में उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन आश्रम के लोगों के बीच मनाया। उन्होंने केक काटा और टॉफी बांटी। लायन वीणा चौधरी और लायन ज्योति शर्मा के द्वारा उनके बीच बिस्किट बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेसिडेंट लायन पुष्पा सिंह, डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन लायन रीपा दत्ता, कोषाध्यक्ष लायन मनजीत शंकर, लायन मीना भगत, लायन बिना चौधरी, लायन ज्योति शर्मा, लायन अनीता दुबे तथा आश्रम वासी उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

यात्रा : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रा परिवार की ओर से झंडोत्तोलन किया गया एवं बाराबंकी गांव में गरीब बच्चों के बीच मिठाई चॉकलेट एवं भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर यात्रा की संरक्षक रीना सिंह, समरजीत, रिंकू, सुबोध सिंह, देवाशीष झा, निरंजन तिवारी, बिंदु, रेखा सिंह, संगीता सिंह, अर्जुन, राकेश सिंह, कृष्णा उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग, देशभक्ति कार्यक्रम भी हुए। ध्वजारोहण प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर मिसेज रीता कुमारी एवम अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। एनएसएस इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में शशि किरण तिवारी के मार्गदर्शन में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, सचिव सोनू कुमार साह, श्रेया ,कुणाल, विकास ,बलराज, हरमन, मधु, अंजन, रोहित, रोशन, प्रिया, सौम्या, भावना व अन्य कार्यकर्ता ने अहम भूमिका निभाई। इकाई के इस कदम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इसमें वोलेंटियर्स का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। (नीचे भी पढ़ें)

75 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न के साथ भाजपा सोनारी मंडल राम मंदिर (अटल चौक) में सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने झंडोत्तोलन किया। सोनारी क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों में बस्ती में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता महावीर सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सुदीप चौधरी, महामंत्री नारायण प्रसाद, किशोर साहू, जिला महामंत्री महिला मोर्चा रैशमी भरद्वाज, जिला आईटी सेल प्रभारी चित्रा साहू, एसटी मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी संजय मुंडा, संजय रजक, भरत भूषण, विकास साहू, प्रिंस यादव, नीरज प्रसाद (रिंकू) सुनील राय, रास बिहारी प्रसाद, राहुल तिवारी, शुशील हेसा, सरस्वती लोधी, राहुल सिंह, समाजसेवी राजेश शुक्ला,उमेश साहू, डाक्टर राजीव यादव, राहुल भट्टाचार्य, राहुल कुमार सिंह, रमेश प्रसाद साहू, नेहा साहू, सरिता दास,कबिता मुंडा, रिंकू धीवर, अनिता देवी, खुशबू, सुखदेव सिंह, विनोद माझी, लालू यादव,जय किशोर शर्मा, विजय कुमार,सुधीर गोराई,विमल शर्मा, धनेश्वर साहू,छग्न सिंह,सपन कुमार, देवाशीष, प्रफुल्ल कुमार, जगन्नाथ,विट्टू चंद्र, विक्की एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।