

जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनारी मंडल के अध्यक्ष राहुल तिवारी के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर जॉगर्स पार्क सोनारी में मंडल स्तरीय (पश्चिम विधानसभा) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें मानगो, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, सीतारामडेरा मंडल की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोनारी व सीतारामडेरा के बीच खेला गया, जिसमे 10 ओवर में 7.5 के रनरेट से 75 रन स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने के लिए सीतारामडेरा की 47 रन पे ऑल आउट हो गई. सोनरी की टीम चैंपियन बनी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, पिंटू कुमार शाह, राम महानंद, दिपाल विश्वास, सुशील पांडे, उमेश शाह उपस्थित थे।
