Jamshedpur : पंचायत चुनाव में मतदान के दिन मजदूरों को छुट्टी की समस्या लेकर डीसी से मिले जुगसलाई विधायक, मिला आश्वासन

राशिफल

जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से 13 मई को आदेश भी निर्गत किया जा चुका है. राज्य में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. इधर जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 27 मई को चुनाव होना है, मगर क्षेत्र में स्थित बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों ने चुनाव के दिन मजदूरों को छुट्टी देने से मना कर दिया है. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने बताया कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है, कि इस संबंध में सभी कंपनियों को चुनाव के दिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मजदूरों को अवकाश देने का निर्देश दिया जाएगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!