जमशेदपुरः जमशेदपुर के मानगो स्थित करीम सिटी कॉलेज के पास बीते दिनों दाईगुटू निवासी संतोष यादव की भैंस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इधर इस मामले को भाजपा नेता विकास सिंह ने संज्ञान में लिया और मुआवजे के लिए प्रयासरत रहे. उनका प्रयास रंग लाया. (नीचे भी पढ़े)
आज बिजली विभाग की ओर से संतोष यादव को 20 हजार रूपए मुआवजे के रूप में दिया गया. इस मुआवजे से संतोष यादव को थोड़ी आर्थिक मदद मिली है. मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, राकेश पाठक राकेश सिंह, राजेश साहू ,मनोज ओझा, काशी प्रजापति, संतोष यादव, दीपू यादव, राधे यादव, विवेक यादव ,अजय यादव, सुनील यादव ,अनिल प्रसाद ,राम सिंह कुशवाहा मौजूद थे.