
जमशेदपुर:जमशेदपुर में कोलकाता की तर्ज पर स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाने की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बन रहे वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया. साथ ही वर्तमान में चल रहे वेंडिंग जोन में ठेला लगाने वाले को फेस मास्क और सेनेटाइजर लगाने की भी हिदायत दी. उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि फिलहाल शहर में दो स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाया जाना है जिसमे एक जुबली पार्क के पास और दूसरा बसंत सिनेमा के पास बनाया जाना है. दोनो का काम टाटा स्टील कर रही है. यह वेंडिंग जोन कोलकाता के स्ट्रीट वेंडिंग जोन की तर्ज पर बनाया जायेगा ताकि लोग एक ही जगह खाने का लुफ्त उठा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोलकाता में रात भर स्ट्रीट फूड मिलते है उसी तरह जब कोरोना काबू में आने के बाद रात को भी शहर के लोग स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठा सकेंगे. यहां सारी सुविधा होगी. चूंकि यह वेंडिंग जोन जुबली पार्क के पास है इसलिए लोग यहां ज्यादा संख्या में आएंगे. इसे खूबसूरत बनाया जायेगा. इस लिए उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.