Jamshedpur : कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्त्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या पर उबाल, सीबीआई जांच व हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर चौरसिया समाज हुआ एकजुट

राशिफल

जमशेदपुर : चौरसिया परिवार जमशेदपुर की कार्यकारिणी के तरफ से समाज के बारीडीह कार्यालय में चौरसिया परिवार की एक बैठक अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद द्वारा बुलाई गई. इसमें 6 मई को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या पर नाराजगी व्यक्त की गई. चौरसिया परिवार के सदस्यों ने एक स्वर में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को मानवता के लिए खतरा बताया और कहा कि जब से ममता की सरकार आई है तब से रोज पूरे प्रदेश में कहीं ना कहीं हिंसा होती रही है. कभी जातीय हिंसा तो कभी पार्टी हिंसा जाति हिंसा में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जाता है, तो पार्टी हिंसा में भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाया जाता है. लेकिन दोनों हिंसा में मरने वाले सिर्फ आम नागरिक ही होते हैं, जिनका कसूर सिर्फ पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की अराजकता के खिलाफ आवाज होती है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए अर्जुन चौरसिया के हत्यारों को फांसी की मांग की तथा सीबीआई जांच से यह पता चले कि इस तरह की घटना में किस खादी सफेदपोश की मिलीभगत है जिससे आए दिन पश्चिम बंगाल में घटना घटती है. हालांकि घटना के उपरांत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अर्जुन चौरसिया के घर गए थे और वह भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा किए थे. चौरसिया परिवार भी इस तरह की घटना को अरे शब्दों में निंदा करती है और ममता सरकार को बताना चाहती है कि अगर दूसरी बार किसी चौरसिया के साथ बंगाल में हिंसा हुई तो हम पूरे चौरसिया ममता सरकार के खिलाफ कड़ी शब्दों में विरोध प्रकट करेंगे. उपस्थित सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्व. चौरसिया को श्रद्धांजलि दी एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस मौके पर चौरसिया परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ संरक्षक सुभाष चंद चौरसिया, सुरेश प्रसाद, विकास कुमार कार्यकारिणी के दिनेश प्रसाद, कैलाश चौरसिया श्री सुभाष चौरसिया, कुंज बिहारी जयशंकर, इंदल रावत, अजय कुमार, मनीष कुमार चौरसिया, अनिल तिवारी, अजय कुमार, मदन कुमार मोदी, पवन कुमार, कुमोद कुमार भकत, रुपेश चौरसिया सहित चौरसिया परिवार के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!