जमशेदपुरः बीते दिनों ही उलीडीह में टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा जोमैटो ब्वॉयज की पिटाई का मामला सामने आया था जिससे पुलिस विवादों में घिर गई थी. एक बार फिर जमशेदपुर पुलिस सुर्खियों में है. मानगो स्थित गांधी मैदान के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब वहां मौजूद पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद गुस्साए परिजनों ने भी पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. इधर सूचना पाकर मानगो थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत करने का प्रयास किया पर परिजन शांत होने को तैयार ही थे.
परिजन पुलिस कर्मियों से ही भिड़ गए. पुलिस कर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो गए. महिला ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि उन्हे रेप केस में फंसा देगी. घटना के संबंध में मधु गुप्ता ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है. इसी सिलसिले में उसका भाई मिथलेश कुमार और पवन कुमार सब्जी लेने गांधी मैदान गए थे. वहां पुलिस कर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे.