जमशेदपुर : शहर में बढ़ते ट्रैफिक और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में जिला प्रशासन और टाटा स्टील की ओर से नई पहल की शुरुआत की गई है. जहां जाम से छुटकारा और सड़क दुर्घटनाओं में रोक को लेकर बुधवार को साकची में वन-वे ट्रैफिक रुट की शुरुआत की गई है. इसका उदघाटन जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर जुस्को के एमडी तरुण डागा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. नयी सड़क व्यवस्था के तहत साकची स्थित जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय से होकर साकची आई अस्पताल गोलचक्कर की ओर आने-जाने के लिए इस मार्ग पर यह सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिये साकची के मुख्य गोलचक्कर से लोग सीधे बसंत सिनेमा के सड़क से आयेंगे जबकि अगर साकची गुरुद्वारा से होकर लौटना है तो वह सड़क अलग बनाया गया है, जो सीधे आइ अस्पताल तक जायेगा. इस मौके पर एसएसपी अ़नूप बिरथरे ने बताया कि इस व्यवस्था से साकची की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी.
टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने बताया कि वे लोग शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. एग्रिको, गोलमुरी समेत आसपास के इलाके की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. इस चौड़ीकरण के लिए टाटा स्टील की ओर से पेड़ों को बचाने के उपाय किये जा रहे है.
साकची के अलावा बिष्टुपुर के भी एरिया की कई सड़कों को अभी वन वे किया जाना है. इसके लिए नयी सुविधा शुरू करने के लिए अध्ययन किया जा रहा है. इसको लेकर टाटा स्टील, जुस्को और जिला प्रशासन संयुक्त रुप से काम कर रहा है.