
जमशेदपुरः बिरसानगर में 705 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण किया जाना हैं. इस आवास का लाभ उठाने के लिए शेष तीन दिन बचे हैं. आवेदन के लिए परिवार का आधार कार्ड, वोटर कार्ड से साथ बैंक पासबुक की कॉपी जमा करनी होगी. वहीं आवास योजना की बुकिंग 10 फरवरी तक की जा सकती हैं, जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी . लोग अपने- अपने क्षेत्रों के नगर निकाय में जा कर आवेदन जमा कर सकते हैं. बिरसानगर में इस आवास योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसके तहत कुल 9592 आवास बनाने की योजना हैं. बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना को लान्च किया गया था. इस योजना के तहत जो ग्रामीण लोग हैं,या जिनकी आमदनी बहुत कम हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री ने आवास योजना कार्य प्रारंभ किया. सरकार द्वारा बनाए गए इस आवास की मुल्य राशि बहुत कम होगी. पंजीकरण की प्रकिया 18 दिसंबर 2020 से प्रारंभ कर दी गयी थीं.