
जमशेदपुरः मानवता की सेवा के लिए गांधी जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एसजीबी-ब्रांड सेफवे ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. एसजीबी ग्रुप जरूरतमंद लोगों के लिए सेफवे ग्रुप के 100 कर्मी ने रक्तदान किया. रक्तदान अभियान के नेतृत्व में डोंगा गणेश कुमार, संचालन प्रबंधक और भारत के ब्रांड सेफवे प्रमुख किरण प्रसाद ने रक्तदान किया व सफल अभियान को पूरा किया. कार्यकेरम में एसजीबी के अन्य सदस्य मोबिन (सुरक्षा प्रबंधक), रंजीत दास, दीपराज शामिल थे.