जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इनके अनुसार इनकी संवेदक कंपनी ने इन्हें विगत चार माह का वेतन नही दिया है. जिस कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है, कि आउटसोर्सिंग कंपनी का नाम गितिराज लिमिटेड है, और इनके करनडीह सेक्सन में 52 कर्मचारी कार्यरत है. न केवल करनडीह, बल्कि मानगो, हज़ारीबाग़ और धनबाद में भी इसी आउटसोर्सिंग कंपनी को विद्युत विभाग ने ठेका दिया है, और सभी जगहों पर कर्मचारी वेतन नही मिलने से त्रस्त है. इन्होंने कहा, कि लगातार अपनी वेतन की मांग ये करते आ रहे हैं, लेकिन इन्हें केवल आश्वाशन मिल रहा है. जिस कारण अब इनके सब्र का बांध टूट चुका है. और सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
[metaslider id=15963 cssclass=””]