

जमशेदपुर : कदमा, उलियान के न्यू रिवर व्यू कॉलोनी बागान एरिया स्थित सारनाथ सरोवर के निकट चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 5 साल से ऊपर व 12 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय जन्माष्टमी और रक्षाबंधन पर आधारित था, जिसमें प्रतिभागियों ने राखी व भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर बनानी. इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लगभग सभी स्कूल छोटे बच्चों के लिए बंद हैं. इस दौरान कहीं न कहीं बच्चों की हुनर इस बंद दीवार में दुबक कर न रह जाये. इसे देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत छाटे बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसायटी के प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंह वालिया, सेक्रेटरी सुनीसा पांडे, को-आर्डिनेटर इंदु गांधी, एसीएफडब्लू की स्टेट जेनरल सेक्रेटरी शशि आचार्य, राम वंदना सिंह, रूबी व अन्य उपस्थित थे.
