जमशेदपुर: मध्य गदड़ा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को रंजीत सिंह की पत्नी अलबीना खाका ने क्षेत्र की जनता के साथ धूमधाम से नामांकन पत्र दाखिल किया. अलबीना पहली बार पंसस के लिए मैदान में उतरी है. उन्हें इलाके प्रबुद्ध लोगों का समर्थन मिल रहा है. अलबीना कहती है कि क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूल भूत समस्याओं के लिए वह कार्य करेंगी. नामांकन करने के दौरान उनके साथ संतराज सिंह उर्फ पहाड़ सिंह, रणधीर सिंह, राज कुमार सिंह, कांता मौर्या, सोनू सिंह, गलजीत सिंह आदि मौजूद थे.