जमशेदपुर:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद संख्या 05 से दावेदारी ठोकते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने समर्थकों संग शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन फ़ॉर्म ख़रीदा. अंकित ने कहा कि उक्त सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर बीते एक वर्ष से अधिक समय से तैयारियां चल रही है. विदित हो कि उक्त क्षेत्र से सुनीता शाह वर्तमान जिला परिषद सदस्य हैं. अंकित आनंद ने कहा कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबांधा के पंचायतों में व्यवस्था परिवर्तन के लिए वे चुनावी दंगल में उतर रहे हैं. कहा कि अनारक्षित सीट पर दावेदारी का पहला अधिकार सामान्य वर्ग के लोगों का है, किंतु सत्ता लोलुपता के कारण चंद लोग अनावश्यक इस सीट पर दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.(नीचे भी पढे)
यह भी कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें ठेकेदार नहीं सेवादार चुनना है. अंकित आनंद ने आह्वान किया है कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबांधा कीजनता सोच समझकर मताधिकार का प्रयोग करे ताकि बाद के वर्षों में उन्हें अफसोस ना रहे. उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते हुए शिक्षित वर्ग, युवाओं और विशेषकर महिलाओं से सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. नामांकन फ़ॉर्म खरीदने के दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के संग सेवानिवृत्त सैनिक प्रकाश पुरी, अधिवक्ता राजन प्रसाद, आशीष तिवारी, रविरंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.