जमशेदपुर : जमशेदपुर में पंचायत चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है. गुरुवार को जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया. मतपेटियों को रखने के लिए बनाये गये वज्रगृह को इन लोगों ने देखा जबकि मतगणना केंद्र को भी इन लोगों ने बारीकियों से देखा. इस दौरान उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणनन मौजूद थे. इसके अलावा कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. भीषण गर्मी के बीच डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रुप से वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा. क्या कुछ सुधार किया जा सकता है. (नीचे देखे पूरी खबर)
पोलिंग पार्टियां कहां से डिस्पैच होगी, मतगणना स्थल में पार्किंग की क्या व्यवस्था होगी, मतपेटियों की सुरक्षा कैसे होगी और मतगणना के बाद खली होने वाले मतपेटियों को कहां रखा जाना है, उसके बारे में विस्तार से सारी चीजों को देखा. इस दौरान कई सारे कड़े निर्देश भी दिये गये. मतदान के बाद मतगणना स्थल केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावा यहां जैप के जवानों को भी ड्यूटी पर लगाने का फैसला लिया गया ताकि कदाचार रहित मतदान कराया जा सके.