जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत बागबेड़ा के गाराबासा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 64 व 65 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों को बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक ही परिवार के लोग घायल हो गये. इस वजह से मतदान कार्य भी करीब 15 मिनट से अधिक समय तक प्रभावित रहा. जबकि मारपीट में कौशल किशोर मंडल, उनकी पत्नी बेबी मंडल, पुत्री काजल मंडल व पुत्र अमित मंडल घायल हो गये. बताया जाता है कि काजल मंडल को सबसे अधिक सिर में चोट आयी है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
बताया जाता है कि बेबी मंडल को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को पुलिस की मदद से इलाज के लिए ले जाया गया. इससे पूर्व काजल मंडल ने स्थानीय महेश सिंह व कन्हैया सिंह व अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं महेश सिंह ने बताया कि अमित मंडल के द्वारा एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाया जा रहा था. उसे ऐसा करने से मना करने पर उसने हाथ छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उक्त परिवार के साथ पूर्व से कोई विवाद नहीं है. (नीचे भी पढ़ें)
बागबेड़ा में भिड़ी पंसस उम्मीदवार, कीताडीह में भी प्रत्याशी समर्थक आमने-सामने
मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की तुलना शहर से सटे हुए जितने भी पंचायत क्षेत्र है उन्हें वोट प्रतिशत कम रहा. हालांकि धीरे-धीरे लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कई बूथों में वोटरों के नाम लिस्ट में नहीं थे. कीताडीह ग्वाला पट्टी बूथ 38, 39 में जिला पार्षद उम्मीदवारों के समर्थको में खींचतान हो गई. गोपाल तिवारी और अन्य ने बवाल काटा, हालांकि कुछ देर में स्थिति सामान्य हो गई. सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया.
वहीं, बागबेड़ा रोड नंबर चार के वार्ड संख्या एक, बूथ संख्या दो में जो की राजेंद्र विद्यालय में है यहां पंचायत समिति सदस्यों में मारपीट हो गई. मनीष सिंह व राजू की पत्नी रूबी के बीच हाथपाई हो गई. यहां माहौल गर्म है. ग्रामीण एसपी सशत्र बल के साथ इन बूथों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान केंद्र संख्या दो के बाहर पुलिस व प्रात्याशी समर्थको में गहम गहमी बनी हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
सीपीटोला में भी भिड़े दो पंसस उम्मीदवार, वीडियो बनाने को लेकर हंगामा
बागबेड़ा के सीपी टोला पंचायत भवन में दो पंसस उम्मीदवार सोसो यादव व संजय महतो आपस में भिड़ गए. इसे लेकर कुछ देर के लिए हंगामा हुआ. मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने मामला शांत कराया. दोनों उम्मीदवार एक पूर्व जिला परिषद सदस्य के करीबी बताये जाते हैं. एक उम्मीदवार के वोट डालने पर समर्थकों द्वारा वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था, हालांकि अभी माहौल शांत है. उधर, परसुडीह के झारखंड बस्ती के एक बूथ में भी छिटपुट हंगामे की खबर है. बीच बचाव कर मामला शांत हो गया.